GUPTA MECHANICAL

IN THIS WEBSITE I CAN TELL ALL ABOUT TECH. TIPS AND TRICKS APP REVIEWS AND UNBOXINGS ALSO TECH. NEWS .............

Sunday, 3 October 2021

 

ई-श्रम कार्ड क्या है और ई-श्रम कार्ड कैसे बनाये या बनवाये


ई-श्रम कार्ड क्या है ?

तो दोस्तों चलिए हम सबसे पहले ये जान लेते है की ई-श्रम कार्ड क्या है ? और इसके बाद हम जानेन्गे की हम कैसे ई-श्रम कार्ड को बनवा सकते है ? तो सबसे पहले ये आप जानिये की भारत सरकार श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से दिनांक 26 अगस्त 2021 को ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) जारी किया गया था जहाँ पर असंगठित क्षेत्र के काम करने वाले अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर ई श्रम कार्ड (e-Shram card)/(Labour Card) बना सकते है। और इस योजना से  लगभग चालीश करोड़ काम करने वालो को लाभ मेलिगा | इस e-shram card/Labour Card को UAN कार्ड के नाम से जाना जायेंगा। तो आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है की

Rashifal 2022 by date of birth |  Rashifal 2022 |  Rashifal 2022 in hindi


  • मजदूर कार्ड/ ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे ? (How to downlead e shramik card / Labour card)
  • कौन बना सकता है ई-श्रम कार्ड / लेबर कार्ड (Eligibility)
  • मजदूर कार्ड/ ई श्रम कार्ड के बारे में और भी अन्य जानकारी 







ई श्रम पोर्टल क्या है ? (What Is E-Shram Portal)

भारत सरकार ने असंगठित मजदूरो का रास्ट्रीय डाटाबेस बनाने के लिए ई-श्रम चालू किया है, जिसे आपके आधार के साथ जोड़ा जायेगा | इसमें नाम, व्यवसाय, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल स्वरूप और परिवार इत्यादि का विवरण होगा ताकि उनकी रोजगार क्षमता का इष्टतम उपयोग हो सके और उन तक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभों का विस्तार किया जा सके। यह प्रवासी कामगारों, सन्निर्माण कामगारों, गिग और प्लेटफॉर्म कामगारों आदि सहित असंगठित कामगारों का ऐसा पहला राष्ट्रीय डेटाबेस है।

जैसा की आप सभी को पता है की सरकारी कर्मचारियों को सरकार की ओर से बहुत सारे लाभ दिए जाते है। प्राइवेट कर्मचारियों को जो संघठित क्षेत्र यानि की किसी कम्पनी , संस्था आदि में कार्य करते है उनके लिए EPF और ESIC जैसी योजनाए होती है। लेकिन असंगठित क्षेत्र के कामगार जैसे ऑटो चालक, मकान बनाने वाले , सड़को पे कार्य करने वाले , मजदूर, घरो में कार्य करने वाले, खेती में काम करने वाले ऐसे करोडो कामगार जिनको कोई निश्चित रोजगार नहीं है। उनके लिए अब मजदूर कार्ड/ ई श्रमिक कार्ड e-Shram Card/Labour Card लाया गया है। जिनके पास यह कार्ड होंगा उन्हें कई तरह के लाभ दिए जायेंगे।

मजदूर कार्ड/ ई-श्रम कार्ड क्या है ? e-Shram Card/Labour Card kya hai

ई-श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरो का डाटाबेस होंगा|जिसके माध्यम से सरकार ये तय कर पायेगी की कितने मजदुर किस विशेष कार्य को करने वाले है |और उनका क्या स्किल है, और उनके पास क्या एजुकेशन है | जिसके हिस्साब से उनके लिए विभिन तरह की सरकारी योजना लांच की जाएगी|

फ़िलहाल सरकार की ओर से e-Shram Card धारको को 15 से अधिक सरकारी योजनाओ और रोजगार योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है जिसमे आगे और भी योजनाओ को जोड़ा जायेंगा। इसीलिए मजदूरो, असंगठित क्षेत्र के मजदूर जिनके पास EPF या ESIC कार्ड नहीं है, जो सरकारी कर्मचारी नहीं है वह इस कार्ड को CSC या e-shram portal से स्वयं बना सकता है।

ई-श्रम पोर्टल में कौन पंजीकरण कर सकता है? (Eligibility of e-shram card in hindi)

निम्नलिखित शर्तों को पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है:

एक असंगठित कामगार।

  • जिसकी आयु 16-59 वर्ष के बीच हो।
  • EPFO/ESIC या NPS (सरकार द्वारा वित्त पोषित) का सदस्य न हो।

असंगठित मजदुर कौन है?

  • कोई भी काम करने वाला जो असंगठित क्षेत्र में एक गृह आधारित-कामगार, स्व-नियोजित कामगार या मजदूरी पाने वाला है, जिसमें संगठित क्षेत्र का ऐसा कामगार भी शामिल है जो ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है या जो सरकारी कर्मचारी नहीं है,असंगठित कामगार कहलाता है।

पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज ? (Documents required for e shram registration?)

तो चलिए हम जान लेते है की इस कार्ड को बनवाने के लिए हमें कोन सी दस्तावेज की जरूरत पड़ती है |

  • आधार संख्या
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • IFSC कोड के साथ बैंक खाता नंबर
  • स्वयं की बेसिक जानकारी जैसे नाम, पता व्यवसाय आदि।

नोट: यदि किसी भी श्रमिक के पास उसका आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह अपने नज़दीकी CSC/SSK के या ओमेट्रिक वेरिफिकेशन के द्वारा पंजीकरण करवा सकता है।

e-Shram Card Apply Online ई श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे करे?

तो चलिए हम जान लेते है की e-sharm कार्ड को आप अपने से कैसे अप्लाई कर सकते है दोस्तों मेरा विश्वास करिए e-sharm कार्ड को अप्लाई करना बहुत ही आशान है बस आपको हमरे द्वरा बतया गया स्टेप को फॉलो करना है और हम आपको साथ ही निचे एक विडियो भी दे रहे है जहाँ पर हमने पूरा स्टेप विडियो में दिखया है तो आप उसे भी देख सकते है और अस्सानी से अप्लाई कर लीजिये तो चलिए सुरु करते है |

  • E-shram portal पर lजाये। (यहाँ क्लीक करे)
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे अपना आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर डाले और कैप्चा फील करे।
  • यदि आप EPFO/ESIC के मेंबर है तो yes करे नहीं तो no पर क्लिक करे।
  • अब send OTP पर क्लिक करे।
  • अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेंगा।
  • अब एक नया पेज खुलेंगा जिसपर OTP भरे और सबमिट करे।
  • अब आपको अपना आधार नंबर देना है। टर्म और कंडीशन को स्वीकार कर, send OTP पर क्लिक करना है।
  • अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल बार एक OTP जायेगा। जिसे फील कर के validate बटन पर क्लीक करना है।
  • अब आपके आधार से जुड़ा सभी डाटा आपका नाम, फोटो आदि आटोमेटिक फील हो जायेंगा। निचे आपको Agree के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब conform and enter other detail पर क्लीक करना है।
  • अब आप अपने personal detail के सेक्शन में आ चुके है। जहा आपका मोबाइल नंबर पहले से फील है।
  • आपको एक दूसरा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, मैरिटल स्टेटस, अपनी जाती, ब्लड ग्रुप, विकलांगता जैसे ऑप्शन भरने है।
  • अब आपको अपना पूरा पता, उस पते पर कितने वर्षो से रह रहे है। यह फील करना है।
  • यदि किसी अन्य राज्य में कार्य करने गए है तो माइग्रेंट वर्कर (migrant worker) है तो yes करे, नहीं तो NO पर क्लिक करे। और save and continive पर क्लिक करे।
  • अब अपना एजुकेशन फील करे और चाहे तो संबधित डॉक्यूमेंट अपलोड करे या खाली छोड़ दे।
  • अपनी मंथली इंकम सलेक्ट करे और save and continive पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपना वर्क एंड स्किल सलेक्ट करना है।
  • अब आपने काम के अनुभव के वर्ष देना है।
  • अब आपने जहा से अपना कार्य अनुभव लिया है वो बताना है।
  • इसके बाद सरकार की ओर से प्रोवाइड की जाने वाली ट्रैनिग लेना चाहते है तो सलेक्ट करे और save and continive पर क्लिक करे।
  • अब अपनी बैंक डिटिअल भरे। save and continive करे।
  • अब आपने अबतक जो भी जानकारी दी है। उसकी पूरी डिटियल आ जाती है निचे I understand पर क्लीक करे और सबमिट करे।
  • अब आपके आधार लिंक मोबाइल पर फिर से एक OTP आयेंगा, जिसे भरकर Verify करे और conform करे.
  • अब e-shram card Download करके प्रिंट निकल सकते है।

No comments:

Post a Comment