प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2021 क्या है ? PMVVY Scheme – Complete Details
PMVVY Scheme 2021 | प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
यह योजना एक Social Security Scheme तथा पैंशन प्लान है यह योजना भारत सरकार की है लेकिन LIC द्वारा चलायी जा रही है | इस योजना के तहत निवेश करने की अधिकतम सीमा पहले साढ़े सात लाख थी जिसे अब बढ़ा कर 15 लाख रूपये कर दिया गया है इसके साथ ही इस PMVVY Scheme 2021 में निवेश करने की समय सीमा पहले 3 मई 2018 थी जिसे बड़ा कर 31 मार्च 2020 कर दिया गया है | प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2021 के बारे में सभी जानकरी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता ,दिशानिर्देश आदि प्रदान करने जा रहे है|
EARN $25 PER HOUR Make Money Listening to Music
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2021 Application Form
पेंशन की पहली किश्त रकम जमा करने के 1 साल ,6 महीने ,3 महीने ,1 महीने बाद मिलेगी यह इस बात पर डिपेंड करता है किआपने कौन सा ऑप्शन चुनते है देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस PMVVY Scheme 2021 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है और पालिसी खरीद सकते है | ऑनलाइन आवेदन आप LIC की Official Website पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके पालिसी खरीद कर सकते है तथा ऑफलाइन आवेदन LIC की ब्रांच पर जाकर कर सकते है और पीएम वय वंदना योजना 2021 का लाभ उठा सकते है |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना कर लाभ
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना कर बचत योजना नहीं है।
- यह योजना एक निवेश योजना है।
- 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी नागरिक 1500000 रुपए तक का निवेश 31 मार्च 2023 से पहले कर सकते हैं।
- निवेश के आधार पर नागरिकों को ₹1000 से लेकर ₹9250 प्रति माह की पेंशन प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के माध्यम से मिलने वाले रिटर्न पर मौजूदा कर कानूनों और समय-समय पर लागू की गई कर की दर के अनुसार कर लगाया जाता है।
- इसके अलावा इस योजना को जीएसटी से छूट प्रदान की गई है।
- सभी सामान्य बीमा इंश्योरेंस मे टॉम इंश्योरेंस पर 18% जीएसटी लगाया जाता है। लेकिन प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पर जीएसटी नहीं लगाया जाता।
- आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के अंतर्गत इस योजना के अंतर्गत निवेश करने वाले नागरिक द्वारा कटौती का दावा नहीं किया जा सकता।
वय वंदना योजना फ्री लुक पीरियड
यदि कोई पॉलिसी धारक प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के नियम व शर्तें संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी लेने की 15 दिन के अंदर पॉलिसी वापस कर सकता है। यदि पॉलिसी ऑफलाइन खरीदी गई है तो 15 दिन के अंदर वापस की जा सकती है और यदि पॉलिसी ऑनलाइन खरीदी गई है तो 30 दिन के अंदर वापस की जा सकती है। पॉलिसी वापस करते समय पॉलिसी वापस करने का कारण भी प्रदान करना अनिवार्य है। यदि पॉलिसी धारक पॉलिसी वापस करता है तो उसे स्टैंप ड्यूटी तथा जमा की गई पेंशन की राशि काटकर खरीद मूल्य का रिफंड किया जाएगा।
Pradhanmantri Vaya Vandana December Update
भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा कई सारी बीमा योजनाएं प्रदान की जाती है। इसी में से एक प्रधानमंत्री वय वंदना योजना है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पेंशन की राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने रेट ऑफ पेंशन को मॉडिफाई कर दिया है तथा इस योजना की बिक्री की अवधि तीन वर्ष के लिए बढ़ा दी है जो कि वित्तय वर्ष 2020-21 से 31 मार्च 2023 तक है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष के दौरान बेची गई बीमा योजना को, नियम और शर्तों के अनुसार, पेंशन की गारंटीकृत दरों की समीक्षा की जाएगी और वित्त मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में यह निर्णय लिया जाएगा कि उस वर्ष की गारंटीकृत दर कितनी होगी। 31 मार्च 2021 तक 7.40% प्रतिवर्ष की दर पर पेंशन प्रदान की जाएगी।
वय वंदना योजना न्यूनतम तथा अधिकतम खरीद मूल्य
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत पेंशन के विभिन्न तरीकों से न्यूनतम तथा अधिकतम खरीद मूल्य कुछ इस प्रकार है।
No comments:
Post a Comment